CBSE के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित

CBSE के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित

CBSE के 12वीं क्लास के नतीजे घोषितज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान आज सुबह हो गया । परिणाम को इंटरनेट पर देखने के लिए स्कूल कोड और ईमेल आइडी निम्न वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करके आप देख सकते हैं।

आप इन तीन साइट पर भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं। www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in।

इसके अलावा परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम द्वारा सुना भी जा सकता है। इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इसके लिए टेलीफोन नंबर 24300699 (स्थानीय लोगो के लिए), 011-24300699 ( दिल्ली से बाहर के लोग) पर रोल नंबर दे सकते हैं।

स्थानीय एमटीएनल के उपभोक्ता 28127030, तथा दिल्ली के बाहर के लोग 011- 28127030 पर डायल कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। इसके लिए प्रति रोल नंबर एक रुपए का भुगतान करना होगा। इसके लिए सीबीएसई 12 और रोल नंबर लिखकर निम्न ऑपरेटर के नंबर पर भेज सकते हैं।

आप इन नंबरों पर एसएमएस कर अपना रिजल्ट जान सकते हैं। बीएसएनएल 57766,वोडाफोन 50000,एमटीएस 543216,टाटा टेली सर्विस 54321, 51234, 5333300,एयरसेल 5800001, एयरटेल 5207011 । zeenews.com/hindi की तरफ से छात्रों को बेहतर परिणाम की शुभकामनाएं।

First Published: Monday, May 27, 2013, 08:43

comments powered by Disqus