CBSE दसवीं का परीक्षा परिणाम 30 मई को

CBSE दसवीं का परीक्षा परिणाम 30 मई को

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं कक्षा का परिणाम 30 मई को जारी करेगा। सीबीएसई ने आज बयान जारी कर कहा कि परिणाम सुबह दस बजे जारी किए जाएंगे।

स्कूल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट्स डॉट निक डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट निक डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसइ डॉट निक डॉट इन( www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in and www.cbse.nic.in) वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई..मेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं वहीं विद्यार्थी 243006999 (दिल्ली के लिए) या 011-24300699 (देश के अन्य हिस्सों) पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं ।

बयान में कहा गया है कि एसएमएस सेवा से भी परिणाम जाना जा सकता है। चेन्नई क्षेत्र का दसवीं का परिणाम 26 मई को ही घोषित किया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 20:24

comments powered by Disqus