Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 12:41

नई दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति और तृणमूल कांग्रेस के संप्रग सरकार से अलग होने की पृष्ठभूमि में आज हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय ने सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक सुधारों का अनुमोदन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर करीब पौने दो घंटे चली सीडब्ल्यूसी की बैठक में आर्थिक सुधारों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई । पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की भूमिका को नकारात्मक करार दिया।
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जनार्धन द्विवेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आर्थिक सुधार जरूरी कदम है और सरकार ने उस दिशा में पहल की है।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी से कहा कि अर्थव्यवस्था जब तक मजबूत स्थिति में नहीं होगी, तब तक प्रमुख कल्याणकारी कार्यक्रम प्रभावी तरीके से लागू नहीं किये जा सकेंगे। सीडब्ल्यूसी ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार के आर्थिक सुधारों की पहल का अनुमोदन किया।
सोनिया ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल (भाजपा) की भूमिका नकारात्मक है और उन्हें जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए जैसा पूर्व में कांग्रेस ने निभाया था। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिर है और इसे कोई खतरा नहीं है।
द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ इलाकों में पैदा हुई सम्प्रदायिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की, साथ ही स्थिति के सामान्य होने पर संतोष व्यक्त किया।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीडब्ल्यूसी को उन सभी स्थितियों के बारे में बताया जिसके कारण हाल ही में आर्थिक सुधार के फैसले लेने पड़े । चिदंबरम का इशारा हाल ही में डीजल की कीमतों में वृद्धि, एलपीजी गैस सिलिंडर की राशनिंग और बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की मंजूरी के सरकार के फैसले की ओर था।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी समेत 30 सदस्य मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 09:11