Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 02:40
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को वर्ष 2010 में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के मामले के सिलसिले में करीब नौ माह जेल में बिताने के बाद, दिल्ली हाईकोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई।
हाईकोर्ट ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक और सह आरोपी वी के वर्मा को भी जमानत दे दी। कलमाडी 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों से संबद्ध भ्रष्टचार के मामलों में आरोपी हैं।
कलमाड़ी और वर्मा को जमानत देते हुए न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने दोनों में से प्रत्येक को निचली अदालत के समक्ष पांच पांच लाख रुपये की जमानत और इतनी ही राशि का मुचलका भरने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई आरोप नहीं है जिसमें याचिकाकर्ताओं के भागने और सुनवाई के लिए उपलब्ध न होने की आशंका हो। अदालत ने उन्हें सुनवाई अदालत से अनुमति लिए बिना देश से बाहर न जाने का आदेश दिया।
कलमाड़ी को सीबीआई ने 25 अप्रैल 2011 को और वर्मा को 23 फरवरी 2011 को ‘समय, अंक एवं परिणाम प्रणाली घोटाले’ (टाइमिंग, स्कोरिंग एंड रिजल्ट सिस्टम स्कैम) के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कलमाडी के साथ-साथ आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक वी. के. वर्मा की जमानत याचिका पर अपना निर्णय सुनाया। वर्ष 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में अनियमितताओं के वर्मा भी एक आरोपी थे।
कलमाडी, वर्मा तथा नौ अन्य पर आरोप है कि उन्होंने टाइमिंग स्कोरिंग रिजल्ट सिस्टम को लागू करने के लिए एक स्विस फर्म को बेहद ऊंची दरों पर ठेका दिया। इसके कारण सरकारी कोष को 90 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 18:58