CWG घोटाला: भनोट का आरोपों से इनकार

CWG घोटाला: भनोट का आरोपों से इनकार


नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेल-2010 आयोजन समिति के पूर्व महासचिव ललित भनोट ने मंगलवार को दिल्ली की विशेष अदालत में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया।

ललित भनोट पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। भनोट के वकील रमेश गुप्ता ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह से कहा कि जांच अधिकारी ने उन दस्तावेजों का परीक्षण नहीं किया जिसे एमएसएल स्पेन कंपनी ने टाइमिंग-स्कोरिंग- रिजल्ट (टीएसआर) के संबंध में बोली प्रक्रिया के संबंध में सौंपे थे।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक टाइमिंग-स्कोरिंग-रिजल्ट के सम्बंध में दो कम्पनियों से बोलियां दाखिल की थीं जिनमें से एक स्विस टाइमिंग थी और दूसरी एमएसएल स्पेन। बोलियों को चार नवम्बर, 2009 को खोला गया लेकिन आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी और उनके सहयोगी वी.के. वर्मा ने एक मीटिंग में 12 अक्टूबर को ही घोषणा कर दी कि यह ठेका स्विस टाइमिंग को दी जाएगी।

सीबीआई का आरोप है कि भनोट राष्ट्रमंडल खेल आयोजन से जुड़ी वित्तीय अनियमितता की साजिश में शामिल थे।
भनोट ने कथित तौर पर कहा था एमएसएल स्पेन ने बोली के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया। कम्पनी द्वारा भरा गया फार्म अधूरा था और इसे तरीके से नहीं भरा गया था। गुप्ता ने कहा कि अगर फार्म का कुछ कॉलम अधूरा था तो इसका मतलब है कि फार्म पूरी तरह नहीं भरा गया और इसमें पर्याप्त जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि बोली में शामिल सभी कम्पनियों के लिए यह अनिवार्य था कि वे फार्म सही तरीके से भरें। अदालत राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपों पर जिरह की सुनवाई कर रही है।

सीबीआई ने अपने पहले आरोपपत्र में कलमाडी और 10 अन्य को मुख्य अभियुक्त करार देते हुए स्कोरिंग सिस्टम के ठेके में 141 करोड़ रुपये की अनियमितता हुई।

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेल के दौरान हुए घोटाले में ललित भनोट पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इन आरोपों के कारण वह तथा आयोजन समिति के पूर्व प्रमुख सुरेश कलमाडी जेल भी जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 20:22

comments powered by Disqus