Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 14:55
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में हुए घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है। इन आरोपियों में राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के दो पूर्व अधिकारी शामिल हैं।
अदालत ने आयोजन समिति के पूर्व संयुक्त महानिदेशक (खेल) ए एस वी प्रसाद और पूर्व महानिदेशक (खरीद) सुरजीत लाल और जेम इंटरनेशनल के प्रवर्तक पी डी आर्या को जमानत दे दी।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई के विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह ने आयोजन समिति के अध्यक्ष रहे सुरेश कलमाडी सहित चार अन्य आरोपियों को जमानत मिलने के आधार पर इन तीनों आरोपियों को जमानत दी।
अदालत ने कहा कि आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद किसी गवाह को धमकी नहीं देंगे और इस अदालत से पूर्व अनुमति लिए बिना उन्हें देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया।
अदालत ने आर्या को पांच लाख रुपए के निजी बांड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत दी जबकि लाल और प्रसाद को दो-दो लाख रुपए के निजी बांड तथा इतनी ही राशि के दो मुचकलों पर जमानत दी।
तीनों आरोपियों ने कलमाडी और आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक वी के वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के आधार पर जमानत मांगी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 20:25