Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 05:11
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: सीबीआई ने साल 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के दौरान पांच स्टेडियमों में सिंथटिक ट्रैक बिछाने में बरती गई कथित अनियमितताओं मामले में चार नए केस दर्ज किए गए है। इसके साथ ही सीबीआई 20 स्थानों पर तलाशी ले रही है।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता और सिलिगुड़ी में 20 जगहों पर तलाशी चल रही है। उनका कहना है कि अनियमितताओं के कारण करीब 30 करोड़ रुपये की चपत लगी। जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है, उनमें सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए के अधिकारियों के आवासीय परिसर तथा कुछ कंपनियों के परिसर शामिल हैं।
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को वर्ष 2010 में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के मामले के सिलसिले में करीब नौ माह जेल में बिताने के बाद, दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
हाईकोर्ट ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व महानिदेशक और सह आरोपी वी के वर्मा को भी जमानत दे दी। कलमाडी 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों से संबद्ध भ्रष्टचार के मामलों में आरोपी हैं।
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 20:04