DCI के तीन सदस्यों के घर सीबीआई का छापा

DCI के तीन सदस्यों के घर सीबीआई का छापा

नई दिल्ली : सीबीआई ने आज छह निजी डेंटल कॉलेजों और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) के कम से कम तीन सदस्यों के आवास पर छापेमारी की। विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए कॉलेजों को मान्यता देने के एवज में कथित रिश्वतखोरी के मामले में ये छापे मारे गए हैं। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि डीसीआई के सदस्य डॉ. गुणशीलन राजन से हुई पूछताछ के बाद छापेमारी की गयी है। राजन को सीबीआई ने 18 जनवरी को चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने कहा कि चेन्नई, नमक्कल, जबलपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु और मंगलूर में कई जगह छापे मारे गए। डीसीआई के तीन सदस्यों के घर पर भी छापेमारी की गई। एक निजी डेंटल कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए डीसीआई की मंजूरी का इंतजाम करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपी डॉ. गुणशीलन राजन और डॉ. एस. मुरुकेशन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। मुरुकेशन भी डीसीआई के सदस्य हैं।

राजन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दावा किया था कि उनसे 75 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान कई डेंटल सर्जनों की कथित संलिप्तता वाले एक बड़े गिरोह का पता चला जिसके बाद आज के अभियान को अंजाम दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 17:41

comments powered by Disqus