Last Updated: Friday, February 24, 2012, 04:19
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उनके उस बयान का टेप मंगाया है जो बयान उन्होंने गुरुवार को को दिया था।
चुनाव आयोग ने उनके विवादास्पद बयान के बारे में राज्य चुनाव आयोग से जानकारी मांगी हैं। जाहिर है अगर उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है सलमान खुर्शीद की तरह उनको भी नोटिस दिया जा सकता है।
केंद्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में अगर कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला तो राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा।
पांचवें चरण के चुनाव में कानपुर में अपना वोट डालने के बाद श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। हर चरण में जो 15 फीसदी अधिक मतदान हो रहा है, यह युवा मतदाताओं के वोट डालने का नतीजा है, जो केवल और केवल कांग्रेस के पक्ष में जा रहा है। युवा कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी से प्रभावित होकर ही ये वोट डालने जा रहे हैं।’हालांकि बाद में जायसवाल अपने दिए बयान से पलट गए थे और उन्होंने मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाय था।
बीजेपी जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग की ओर देख रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी का दावा है कि इस तरह की धमकी देकर कांग्रेस खुद अपने पैर में कुल्हाड़ी मार रही है।
First Published: Friday, February 24, 2012, 09:49