Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 17:58

नई दिल्ली : राबर्ट वाड्रा और रियल इस्टेट कंपनी डीएलएफ के खिलाफ आरोपों के मद्देनजर जद यू ने आज कहा कि अन्य मुद्दों के शोरगुल में मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) का अहम मुद्दा भुलाया नहीं जाना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने सिविल सोसायटी पर भी भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से ध्यान हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह संदेह भी जताया कि कोयला और 2जी घोटालों में शामिल लोग ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘फिलहाल कई लोग कई सवाल उठा रहे हैं जैसे कि डीएलएफ, जो उनके हिसाब से महत्वपूर्ण हैं। हमें तय करना है कि हम मुख्य मुद्दे से नहीं हटें जो है मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई पर सरकार के फैसले का। इससे 25 करोड़ से अधिक लोग बेरोजगार हो सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अन्य मुद्दे बाद में उठाए जा सकते हैं लेकिन उन्हें आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। 2जी और कोल ब्लॉक घोटालों में शामिल लोग इसके पीछे हो सकते हैं। यह भी एक वास्तविकता है कि देश में कोई भी व्यक्ति सरकार या बैंकों के सहयोग के बिना अमीर नहीं हुआ।’
हालांकि यादव ने इन सवालों का जवाब नहीं दिया कि क्या वह महसूस करते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने वाड्रा मामले को उठाकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाया। उन्होंने केवल इतना कहा कि इन मामलों के चलते मुख्य मुद्दे से ध्यान नहीं हटना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 17:58