FDI पर छठे दिन भी नहीं चली संसद - Zee News हिंदी

FDI पर छठे दिन भी नहीं चली संसद

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : रिटेल सेक्टर में एफडीआई वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे बैठक शुरू होते ही दोनों सदनों में जबर्दस्त हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। दोबारा बैठक शुरू होने पर भाजपा, टीआरएस और वाम दलों सहित विभिन्न दलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे और दोनों ही सदनों की बैठक बुधवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

 

कई सदस्यों के हाथ में बैनर और पोस्टर थे, जिनमें लिखा था, ‘रिटेल क्षेत्र में एफडीआई का फैसला वापस लो’, ‘पृथक तेलंगाना राज्य का विधेयक लाओ’ और ‘केरल की जनता की सुरक्षा करो, मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा सुनिश्चित करो।’ तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सदस्यों ने पृथक राज्य के गठन को लेकर नारेबाजी की। टीआरएस के सांसद आसन के सामने आकर इसी मांग को लेकर नारेबाजी करते नजर आए।

 

इससे पहले सर्वदलीय बैठक में मुखर्जी ने गतिरोध दूर करने का प्रयास किया और विपक्ष से कहा कि वह खुदरा क्षेत्र में एफडीआई पर हुए फैसले को वापस लेने की मांग पर प्रधानमंत्री और कैबिनेट से चर्चा करेंगे लेकिन भाजपा और वाम के नेतृत्व में विपक्ष ने उनकी एक न सुनी और कहा कि कैबिनेट इस मुद्दे पर लिए गए फैसले को तत्काल वापस ले। सर्वदलीय बैठक के बिना नतीजा रहने के बाद संसद में विपक्ष अपने रूख पर कायम रहा और दोनों ही सदनों में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 22:28

comments powered by Disqus