Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 15:46
चेन्नई : किराना क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर द्रमुक की ओर से समर्थन की हरी झंडी मिलने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने आज द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मुलाकात की और संसद में संप्रग सरकार को समर्थन देने पर शुक्रिया अदा किया।
अब्दुल्ला ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने संप्रग को समर्थन जताया है उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।’ एफडीआई के मुद्दे पर क्या संप्रग सरकार संसद में मजबूत स्थिति में है, इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि संसद में वे मजबूत स्थिति में हैं। एक समारोह में शामिल होने आये अब्दुल्ला ने कहा कि करुणानिधि उनके पिता के काफी करीब थे और वह उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने आये हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 15:46