FDI पर फैसला वापस लेने पर मजबूर कर देंगे: मुलायम

FDI पर फैसला वापस लेने को मजबूर कर देंगे: मुलायम

FDI पर फैसला वापस लेने को मजबूर कर देंगे: मुलायमनई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायत सिंह यादव ने बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का पूरी तरह से विरोध करते हुए संकेत दिया कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ संसद में प्रस्ताव पेश कर सकती है।

मुलायम ने एक निजी समाचार चैनल पर कहा, हम खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ हैं और हम इस सरकार को फैसला वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस विषय पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेश प्रस्ताव का विरोध नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, हम इसका विरोध नहीं करेंगे, हम इसका समर्थन करेंगे, हमारी पार्टी एफडीआई के खिलाफ अपना प्रस्ताव भी ला सकती है। मुलायम ने कहा कि हालांकि ऐसी स्थिति नहीं आयेगी, हम सरकार को इसे वापस लेने के लिए मजबूर कर देंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 09:50

comments powered by Disqus