Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 20:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई के सरकार के फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी मतविभाजन से पूर्व लोकसभा से वाकआउट कर गई है। समाजवादी पार्टी के संसद में 22 सांसद हैं। इसके साथ ही मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी संसद से वाकआउट कर गई है। संसद में बीएसपी के 21 सांसद है।
इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि किसानों और खुदरा कारोबारियों की उपेक्षा की वजह से उनकी पार्टी ने विपक्ष से वाकआउट किया है।
थोड़ी ही देर में विदेशी निवेश पर संसद में वोटिंग होनी है। लेकिन सरकार के लिए एक साथ दोनों पार्टियों के वाकआउट करने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
दोनों पार्टियों के वॉकआउट के बाद सरकार को बहुमत के लिए 251 वोट की जरूरत है। सरकार के पक्ष में 261 और विरोध में 182 वोट है।
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 18:11