FDI पर सरकार नहीं सीबीआई जीती: रामदेव

FDI पर सरकार नहीं सीबीआई जीती: रामदेव

FDI पर सरकार नहीं सीबीआई जीती: रामदेवलखनऊ : योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि संसद में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार को मिली जीत वस्तुत: सीबीआई की जीत है। रामदेव ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 62वीं पुण्य तिथि पर आज यहां आयोजित राष्ट्र रक्षा संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘राज्यसभा और लोकसभा में एफडीआई की जीत नहीं हुई है, यह सीबीआई की जीत थी।’’ उन्होंने कहा कि आज जो केंद्र सरकार घाटे में चल रही है, वह विदेशी बैंकों में जमा देश का कालाधन वापस ले आये तो उसके पास धन का आधिक्य हो जायेगा। रामदेव ने कहा, ‘‘एफडीआई की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। वे (एफडीआई समर्थक) देश के पांच करोड़ खुदरा व्यापारियों, उनके 25 करोड़ परिजनों तथा लगभग 75 करोड़ किसानों के भविष्य के साथ खेल रहे है और उन्हें इस पर तनिक भी शर्म नहीं आती है।’’ उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ’ का नारा देने वाली पार्टी अब विदेशी कंपनियों के साथ हो गयी है।

योग गुरु ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मैं तो कहता हूं कि कांग्रेस का हाथ वालमार्ट और विदेशी कंपनियों के साथ है..उसे देश से कोई प्यार नहीं है और वह देश को आर्थिक गुलामी की तरफ ले जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि संसद में एफडीआई पर सरकार की जीत होते ही अमेरिका में खुशी की लहर दौड़ गयी, क्योंकि केंद्र सरकार ने यह निर्णय अमेरिका के दबाव में लिया है और यहां भी उसी के लोग बैठे है। रामदेव ने भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ‘कैग’ विनोद राय की प्रशंसा की। यह बताते हुए कि लोग उनसे उनके अगले लक्ष्य के बारे में सवाल करते है, रामदेव ने कहा, ‘‘मैं इस संबंध में वक्त आने पर अपनी बात कहूंगा। हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बार मैं जनता से अपील करुंगा कि वोट उसे दो जिसे बाबा कहे और कांग्रेस को एक भी सीट जीतने मत दो।’’ प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर मचे घमासान के बारे में पूछे जाने पर योग गुरु ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर और कांशीराम ने प्रतिनिधित्व की बात की थी, आरक्षण की बात नहीं की थी। उन्होंने संप्रग सरकार और सत्ता शीर्ष पर तैनात अधिकारियों की खिंचाई करते हुए कहा, ‘इस देश को आक्सफोर्ड, हावर्ड और कैम्ब्रिज से पढ़े मूर्ख लोग चला रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 23:48

comments powered by Disqus