IAS, IPS, IFS के 3000 से ज्यादा पद रिक्त

IAS, IPS, IFS के 3000 से ज्यादा पद रिक्त

नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को स्वीकार किया कि देश में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस लोकसेवकों के तीन हजार से अधिक पद रिक्त हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने एच के दुआ, रामचंद्र खूंटिया और संजय राउत के सवालों के लिखित जानकारी में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएसएस) श्रेणी में ।,777 पद रिक्त हैं जबकि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) श्रेणी में।,255 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) श्रेणी में 378 पद रिक्त हैं।

नारायणसामी ने इन खाली पदों को भरने के लिए सीधी भर्ती कोटा के तहत आईएएस और आईपीएस की वाषिर्क भर्ती में वृद्धि की है। इसके अलावा पुलिस सेवा में भर्ती के लिए सीमित प्रतियोगी परीक्षा नामक एक तीसरी प्रणाली की शुरुआत की गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 18:41

comments powered by Disqus