Last Updated: Friday, May 31, 2013, 19:23
नई दिल्ली : भाजपा ने आज कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक हित साधने के लिए वह लगातार सीबीआई का दुरूपयोग करने के साथ खुफिया ब्यूरो (आईबी) का भी ऐसा ही इस्तेमाल कर रही है जो देश की सुरक्षा के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है।
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि यह बात जगजाहिर है कि भाजपा जैसे मुख्य विपक्षी दल को डराने के लिए नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और गुलाब चंद कटारिया जैसे राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का दुरूपयोग हो रहा है। संसद में बहुमत साबित करने के लिए सपा और बसपा जैसे छोटे दलों को काबू में रखने और साथ ही अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए सीबीआई का दुरूपयोग होता है।
उन्होंने कहा, ‘..लेकिन अब सीबीआई ही नहीं आईबी का भी यह सरकार अपने क्षुद्र राजनीतिक हित साधने के लिए दुरूपयोग कर रही है।’ पार्टी ने कहा कि सुरक्षा संबंधी सारी जानकारियां रखने और उन्हें राज्यों तथा संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने वाली आईबी का राजनीतिक दुरूपयोग देश की सुरक्षा के लिए बहुत मंहगा पड़ सकता है।
गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गई इशरत जहां मामले का संदर्भ देते हुए सीतारमण ने कहा कि गुजरात सरकार को आईबी ने ही सूचित किया था कि वह लश्करे तैयबा के साथ जुड़ी आतंकी है। लेकिन बाद में अपने राजनीतिक आकाओं के कहने पर उसने अपना बयान बदलते हुए कहा कि यह एक ‘पत्रकारिता संबंधी भूल’ थी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के राजनीतिक हितों के अनुरूप आईबी का अपने बयानों, हलफनामों और मसौदों में परिवर्तन करना देश की सुरक्षा को कठिनाई में डाल सकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 19:23