IIM प्रवेश परीक्षा: कैट के 2.15 लाख फॉर्म बिके

IIM प्रवेश परीक्षा: कैट के 2.15 लाख फॉर्म बिके

नई दिल्ली : विश्व अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद इस वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के लिए 2 . 15 लाख फॉर्म की बिक्री हुई। परीक्षा में आईआईएम के साथ साझीदारी कर रहे प्रोमेट्रिक ने कहा, प्रारंभिक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक प्रतिष्ठित आईआईएम एवं अन्य बिजनेस स्कूलों में नामांकन के लिए कैट के 2.15 लाख फॉर्म बिके जबकि पिछले वर्ष 2.06 लाख फॉर्म बिके थे। इसने बताया कि अंतिम दिन कल छह हजार फॉर्म बिके जो पिछले वर्ष की तुलना में 33 फीसदी ज्यादा है। कैट 2012 की परीक्षा 11 अक्तूबर से छह नवम्बर के बीच होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 17:56

comments powered by Disqus