Last Updated: Friday, May 18, 2012, 03:59
नई दिल्ली: IIT JEE 2012 के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आप इन नतीजों को वेबसाइट jee.iitm.ac.in. पर भी देख सकते हैं।
इसके साथ ही दूसरी वेबसाइट और वोयास रिसपोंस सिस्टम (IVRS) के जरिए आप अपने परिणाम को हासिल कर सकते हैं।
1. IIT Roorkee http://www.iitr.ac.in/jee IVRS - 01332 279806
2. IIT Madras http://jee.iitm.ac.in IVRS - 044 22578223
3. IIT Kharagpur http://www.iitkgp.ernet.in/jee IVRS- 03222 278241
4. IIT Kanpur http://www.iitk.ac.in/jee IVRS - 0512 2597236, 6797236
5. IIT Guwahati http://www.iitg.ac.in/jee IVRS - 0361 2692788
6. IIT Delhi http://jee.iitd.ac.in IVRS – 011 26581064 & 26582002
7. IIT Bombay http://www.jee.iitb.ac.in IVRS – 022 25767062
इस साल इस परीक्षा में 5.6 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल इस परीक्षा में टॉपर रहे। अर्पित ने फरीदाबाद के सेक्टर-17 स्थित मॉर्डन विद्या निकेतन स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की है। चंडीगढ़ के बिजॉय कोचर और भिलाई के निशांत कौशिक क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे।
http://zeenews.india.com/hindi सभी सफल उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना करता है।
First Published: Saturday, May 19, 2012, 11:03