Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 13:32
कानपुर : आईआईटी कानपुर में छात्र छात्राओं का प्लेसमेंट अभियान शुरू हो गया। इसमें अभी तक 50 बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां विद्यार्थियों का साक्षात्कार ले चुकी है और इन कंपनियों ने करीब 250 छात्र छात्राओं को नौकरी दे दी है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक चलने वाले अभियान में करीब 180 बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियां छात्र छात्राओं का नौकरी के लिए चयन करेंगी।
आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट प्रभारी प्रो विमल कुमार ने सबसे ज्यादा पैकेज किस विदयार्थी को और कितना मिला इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार से अच्छा पैकेज छात्र छात्राओं को मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछली बार सर्वाधिक पैकेज फेसबुक ने एमटेक के छात्र सिद्धार्थ अग्रवाल को 70 लाख रूपये का दिया था। आईआईटी के सूत्रों की माने तो इस बार पैकेज 70 लाख के आंकड़े को पार कर लेगा।
प्रो. कुमार ने कहा कि इस बार आईआईटी कानपुर ने एक नीति बनाई है कि छात्रों को मिलने वाले पैकेज की कोई आधिकारिक घोषणा नही की जाएंगी क्योंकि इससे कम पैकेज पाने वाले छात्र छात्राओं के अतिरिक्त उनके माता पिता भी काफी निराश होते है कि इतनी अधिक मेहनत करने के बाद भी कम पैकेज मिला है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 13:32