IIT खड़गपुर के निदेशक अपने रुख पर कायम

IIT खड़गपुर के निदेशक अपने रुख पर कायम


नई दिल्ली : केंद्र के एक राष्ट्र, एक परीक्षा के प्रस्ताव का समर्थन करने पर निशाना बने आईआईटी खडगपुर के निदेशक दामोदर आचार्य ने सोमवार को इसे उचित करार देते हुए कहा कि नए प्रारूप से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ायी करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल की ओर से प्रस्तावित साझा प्रवेश परीक्षा से छात्रों पर कोचिंग का दबाव कम करने में मदद मिलेगी। आचार्य ने कहा कि प्रस्तावित नयी साझा प्रवेश परीक्षा से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों और लड़कियों को स्कूल में प्रदर्शन बेहतर बनाने और पेशेवर शिक्षा में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इससे कोचिंग का महत्व कम होगा। विभिन्न पक्षों से आठ बार विचार विमर्श करके मेरी टीम को यह प्रस्ताव सही लगी। केंद्र के एक राष्ट्र, एक परीक्षा के प्रस्ताव का समर्थन करने पर आईआईटी शिक्षक संघ ने कल आचार्य को आड़े हाथो लिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 23:09

comments powered by Disqus