IIT संयुक्‍त परीक्षा: बोर्ड को पत्र लिखेगा मंत्रालय

IIT संयुक्‍त परीक्षा: बोर्ड को पत्र लिखेगा मंत्रालय


नई दिल्ली : आईआईटी शिक्षक एवं पूर्व छात्र संघ के प्रतिरोध से अप्रभावित सरकार जल्द ही आईआईटी संयुक्त नामांकन बोर्ड को नए प्रारूप के तहत इंजीनियरिंग संकाय में दाखिला के लिए प्रस्तावित साझा प्रवेश परीक्षा के संबंध में रूपरेखा तैयार करने के लिए पत्र लिखेगी।

सूत्रों ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय संयुक्त नामांकन बोर्ड को एडवांस परीक्षा की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए कहेगा। साल 2013 से प्रस्तावित द्विस्तरीय परीक्षा में पहली मुख्य परीक्षा और दूसरी एडवांस परीक्षा ली जाएगी।

यह बात ऐसे समय सामने आई है जब स्कूली शिक्षा बोर्ड परिषद की इस महीने बैठक होने वाली है जिसमें विभिन्न बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने और समय पर परिणाम घोषित करने के विषय पर समन्वय स्थापित करने के संबंध में चर्चा करेंगे। आईआईटी शिक्षक और पूर्व छात्र संघ प्रस्तावित परीक्षा का पुरजोर विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि नयी व्यवस्था 2014 से पहले लागू नहीं की जानी चाहिए।

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आईआईटी दिल्ली सेनेट 21 जून की बैठक में आईआईटी कानपुर के रूख का अनुसरण कर सकती है। इस विषय पर पूर्व छात्र एवं शिक्षक संघ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करके अपना पक्ष रख चुका है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 23:38

comments powered by Disqus