Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 12:56

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सभी मैचों में फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए पूर्व खेलमंत्री और अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने इस टी-20 टूर्नामेंट से जुड़े सभी खातों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की।
ढींढसा ने कहा कि तमाम विवादों में घिरे आईपीएल टूर्नामेंट में फिक्सिंग के आरोप बार-बार लगाए जाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल प्रशासन मौन क्यों है और वे अपनी ओर से इस मामले में जांच कराने के लिए आगे क्यों नहीं आते।
उन्होंने आईपीएल में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेडे पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आजाद का भी समर्थन किया है और कहा कि अगर यह टी-20 टूर्नामेंट भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ पाया जाता है तो इस टूर्नामेंट पर पूरी तरह से पाबंदी लगनी चाहिए।
ढींढसा ने कहा, ‘आईपीएल मैचों के जरिये पैसे बनाने का खुला खेल चल रहा है। इसे तुरंत रोकने की जरूरत है क्योंकि इस खेल से करोडों भारतीयों की भावनाएं जुडी हुई हैं। आईपीएल प्रशासन और इसकी सभी फ्रेंचाइजियों के खातों की जांच सीबीआई से करानी चाहिए।’
गौरतलब है कि राजग सरकार के दौरान ढींढसा के खेलमंत्री रहते ही पहली बार भारतीय क्रिकेट पर फिक्सिंग का साया मंडराया था। उन्होंने कहा, ‘जब मैं खेल मंत्री था, तभी भारतीय क्रिकेट में पहली बार फिक्सिंग की बात उजागर हुई थी। मैंने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी और पूरे प्रकरण की कड़ाई से जांच कराई थी।’
ढींढसा ने कहा कि आईपीएल में फिक्सिंग के दोषी पाये जाने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इस खेल को साफ सुथरा बनाया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 12:56