Last Updated: Monday, May 21, 2012, 03:20
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के आयोजन को खेल जगत और देश के लिए कलंक बताते हुए इस पर रोक लगाने की सिफारिश की और इसके आयोजन में लगाए जाने वाले पैसे के स्रोत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।
चौहान ने सागर व इंदौर के दौरे के दौरान रविवार को संवाददाताओं से कहा कि आईपीएल मैचों पर सट्टा लग रहा है और सट्टा देश के दुश्मनों द्वारा लगाए जाने की बात सामने आने पर बेहद दुख होता है। इसके आयोजन में उस संस्कृति का प्रदर्शन हो रहा है, जो हमारी मान्यताओं के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के आयोजन में खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती है। दुख तो तब होता है जब सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी पर बोली लगती है। यह आयोजन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईपीएल खेल के नाम पर तमाशा है। खिलाड़ियों की टीम के मालिक पैसे वाले बन गए हैं। इस बात की सीबीआई से जांच होना चाहिए कि खिलाड़ियों को दिया जाना वाला पैसा कहां से आ रहा है। इतना ही नहीं, इस आयोजन पर रोक ही लगा देनी चाहिए, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान अर्धनग्न चीयर लीडर्स नाचती हैं और रात की पार्टियों में क्या-क्या गुल खिलाया जाता है, यह बात भी सामने आने लगी है जो शर्मनाक है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 08:51