IRCTC की वेबसाइट पर टिकटों की रिकॉर्ड बुकिंग

IRCTC की वेबसाइट पर टिकटों की रिकॉर्ड बुकिंग

नई दिल्ली : आईआरसीटीसी की ई-टिकट वाली वेबसाइट पर 12 अगस्त को पांच लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हुई है और यह एक दिन में अब तक की सर्वाधिक टिकटों की बुकिंग है।

आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘कल 5.04 लाख ई-टिकटों की बुकिंग हुई है जो एक रिकॉर्ड है।’ रेलवे की सहायक शाखा आईआरसीटीसी ने ज्यादा टिकटों की बुकिंग आसान करने के उद्देश्य से अपनी वेबसाइट को अधिक उन्नत बनाने के लिए 12 करोड़ रूपये निवेश किए हैं।

इससे पहले, इसी साल एक मार्च को वेबसाइट के जरिये 5.02 लाख टिकट बुक किए गए थे। पिछले साल प्रति दिन की औसत बुकिंग 3.85 लाख रूपये थी जो अब 4.30 लाख प्रति दिन हो गई है। आईआरसीटीसी ने कई अहम कदम भी उठाए हैं ताकि उसकी व्यवस्था निर्बाध चल सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 16:46

comments powered by Disqus