J&K में इंटरनेट सेवा पर अभेद्य निगरानी!

J&K में इंटरनेट सेवा पर अभेद्य निगरानी!

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के दूरसंचार संचालकों से राज्य में इंटरनेट ट्रैफिक खासकर स्मार्ट फोनों पर उपलब्ध इंटरनेट सेवा की अभेद्य निगरानी के लिए प्रणाली उपलब्ध कराने को कहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि दूरसंचार विभाग ने पाया कि दो संचालकों-वोडाफोन और एयरसेल के निगरानी उपकरण मानदंड के अनुसार नहीं है जिससे सुरक्षा एजेंसियों के लिए परेशानी खड़ी हो रही हैं । उसके बाद विभाग ने संचालकों को अभेद्य सुरक्षा प्रणाली उपलब्ध कराने को कहा है।

सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां इस सीमावर्ती राज्य में इंटरनेट ट्रैफिक की खासकर इस बात के लिए निगरानी करना चाहती हैं कि राष्ट्रविरोधी तत्व अफवाहें फैलाते हैं और तस्वीरों में छेड़छाड़ कर उसे वेब पर डाल देते हैं। वोडाफोन ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जबकि एयरसेल ने कहा, ‘हम सरकार द्वारा तय किए गए सभी नियमों का पालन करते हैं और हमने सभी आईएसपी का अनुसरण किया है। हमारी सेवाएं शुरू होने से पहले सरकार ने इसका परीक्षण कर उसे प्रमाण पत्र भी दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 19:23

comments powered by Disqus