Last Updated: Monday, May 6, 2013, 20:56
नई दिल्ली : लोकसभा ने सोमवार को टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के कार्यकाल को बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
राज्यसभा द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूर किये जाने के बाद जेपीसी का कार्यकाल मानसून सत्र के अंतिम दिन तक बढ जायेगा। राज्यसभा में कल इस आशय का प्रस्ताव पेश किये जाने की संभावना है।
मार्च 2011 में गठित संयुक्त संसदीय समिति के कार्यकाल में यह पांचवां विस्तार होगा।
समिति का मौजूदा कार्यकाल 10 मई को समाप्त होने वाला है। विभिन्न मामलों को लेकर हंगामें के कारण तीन बार के स्थगन के बाद तीन बजे लोकसभा की बैठक जब शुरू हुई तो संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने समिति के कार्यकाल को मानसून सत्र के अंतिम दिन तक बढाने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 20:56