Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 23:57
.jpg)
श्रीनगर/नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में छिपे 30-40 आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना विशेष बल के संदिग्ध सैनिकों के खिलाफ भारतीय सैनिकों की भयंकर मुठभेड़ पिछले नौ दिन से जारी है।
चौबीस सितंबर को 30-40 आतंकवादियों ने कई बिंदुओं से घुसपैठ का प्रयास किया था जिसके खिलाफ सेना के अभियान का बुधवार को नौंवा दिन है और इस दौरान पांच भारतीय सैनिक घायल हुए हैं।
सेना की 15 वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की इस घुसपैठ में शामिल है या नहीं है लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना था कि निश्चित ही ऐसे संकेत हैं कि कुछ विशेष सैनिक इसका हिस्सा हैं।
उन्होंने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि अब तक जो अभियान चल रहा है, (घुसपैठियों की) जो ताकत है तथा कई बिंदुओं से उन्होंने (घुसपैठ का) जो प्रयास किया है, उनसे संकेत मिलता है कि निश्चित तौर पर वे कुछ विशेष सैनिक हैं। हमने घुसपैठ के पिछले जो प्रयास देखे हैं, यह उनसे बिल्कुल भिन्न है।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि आज इस अभियान का नौवां दिन है जिसमें पांच सैनिक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायल सैनिक भर्ती किए गए हैं और उनकी हालत स्थिर है। सिंह ने कहा कि घुसपैठ के इस प्रयास के विश्लेषण से बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की संलिप्तता का संकेत मिलता है जिसमें पाकिस्तानी सैनिक एवं आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस घुसपैठ के तरीके का विश्लेषण करने के बाद मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह विशुद्ध घुसपैठ (प्रयास) नहीं है। यह बीएटी सह घुसपैठ (प्रयास) थी। यहां घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की संख्या बहुत ज्यादा है। कल रात 10-12 आतंकवादियों ने सीमापार से घेरेबंदी वाले इलाके में घुसने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि हमारा इस अभियान पर पूरा नियंत्रण है जो 24 सितंबर को छेड़ा गया था। हमारी चौकियों पर घुसपैठियों के कब्जे की खबर पूरी तरह बेबुनियाद है। सेना के सूत्रों ने बताया कि जब केरन सेक्टर में सेना की 20 कुमाऊं बटालियन का स्थान 3.3 गोरखा राइफल यूनिट ले रही थी, तब आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के संदिग्ध विशेष सैनिकों ने घुसपैठ का प्रयास किया। घुसपैठ कर रहे आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के उनके संदिग्ध सहयोगी पहले से तैयार बैठे थे और समझा जाता है कि सेना द्वारा छोड़े गए कुछ पुराने बंकरों में वे आ घुसे।
पाकिस्तानी सेना बीएटी की पिछली बड़ी कार्रवाई में पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के गश्ती दल पर तब हमला हुआ था जब इकाइयों की अदला-बदली हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 23:53