`NDA की दुर्गति करनेवाले मोदी अंहकारी जीव`

`NDA की दुर्गति करनेवाले मोदी अंहकारी जीव`

`NDA की दुर्गति करनेवाले मोदी अंहकारी जीव`छतरपुर, (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा चुनाव अभियान समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को एक ऐसा अहंकारी जीव बताया, जिसकी वजह से पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी जैसे नेता को तीन प्रमुख पदों से इस्तीफे तक की पेशकश करना पड़ी। चतुर्वेदी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा-जदयू गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘‘उनका गठबंधन है, वे जानें। राजग को जो बचा-खुचा मृतप्राय गठबंधन है, उसे एक ही व्यक्ति (नरेन्द्र मोदी) दुर्गति कर रहा है।

देश के आर्थिक मामलों पर चतुर्वेदी ने वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि विश्वव्यापी मंदी के दौर में भारत की बेहतर अर्थ व्यवस्था संप्रग सरकार की नीतियों का ही नतीजा है। खाद्यान सुरक्षा विधेयक के मसले पर उन्होने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले सात सत्र हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं, सरकार चाहती है कि आम राय से ये मसला निपटे, यदि इसके बाद भी अड़ंगा आता है, तो सरकार के पास विकल्प भी खुले है।

मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेश में प्रशासन ध्वस्त है, सरकार मस्त है। चौकीदार से लेकर अफसरों तक करोड़ों की संम्पत्ति उजागर हो रही है और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कई मामले है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि मजेदार बात तो यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वालों को अपनी सरकार का भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देता है। वास्तव में ‘भाजपा के दांत खाने के और दिखाने के कुछ और हैं’। (एजेंसी)

.

First Published: Friday, June 14, 2013, 19:04

comments powered by Disqus