Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 07:02
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: वर्ल्ड बैंक की मदद से भारत में अनेक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है। अब विश्व बैंक ने भारत सरकार को एक रिपोर्ट सौंपकर इस बात का खुलासा किया है कि भारत में ठेकेदार NHAI, यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को छूट के ऐवज में घूस देते हैं।
वित्त मंत्रालय को भेजे गए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ठेकेदार कभी कभार सोने के सिक्के भी घूस के रूप में देते है। इस खुलासे में खासकर लखनऊ-मुजफ्फरपुर हाइवे का जिक्र किया गया है। इसमें आरोप है कि NHAI के अधिकारियों को घूस दिया गया तथा निर्माण में धांधली भी की गई।
मीडिया में इस रिपोर्ट के बाद एक प्रेस कॉन्फेंस में केंद्रीय सड़क परिवहण और राजमर्ग मंत्री सीपी जोशी ने कहा है कि इस धांधली की जांच की जाएगी।वहीं बिहार के मुख्यमंमत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस परियोजना में पहले से घोटाले का शक हो रहा था।
गौरतलब है कि विश्व बैंक इस हाइवे के निर्माण में मदद कर रहा है। जहां इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है वहीं केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है।
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 00:24