Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 11:13

कोच्ची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पहले प्रमुख राधा विनोद राजू का गुरुवार तड़के यहां निधन हो गया। उनके घर में उनकी पत्नी व दो बेटियां हैं। चिकित्सकों के मुताबिक राजू के फेंफड़ों में संक्रमण था।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि राजू का अंतिम संस्कार रविपुरम शवदाह गृह में होगा। तब तक उनका शव उनके चिलावानूर स्थित आवास पर रहेगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। जम्मू एवं कश्मीर कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के सम्माननीय अधिकारी राजू का यहां तड़के 3.40 बजे निधन हो गया।
बीते करीब एक साल से राजू का इलाज कर रहे गंगाधरन ने कहा कि उनके फेंफड़ों में संक्रमण व जटिलता पैदा हो गई थी। राजू केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख रहे हैं। उस दौरान एसआईटी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में हुई हत्या के मामले में जांच कर रही थी।
कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाओं के दौरान उनकी वहां नियुक्ति हुई। वह सीबीआई में अपनी भूमिका निभाने के बाद एनआईए प्रमुख बनने से पहले जम्मू एवं कश्मीर लौट गए थे।
बीते सालों के दौरान राजू को आतंकवाद व विद्रोह से निपटने के मामले में विशेषज्ञ माना जाता था। वह लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सम्बंध में भी विशेषज्ञता रखते थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 11:13