Last Updated: Monday, September 23, 2013, 23:15
हैदराबाद : हैदराबाद की एक अदालत ने दिलसुखनगर के 21 फरवरी के दोहरे विस्फोट मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन के सह संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद उसे सोमवार को 15 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।
मोहम्मद अहमद सिद्दीबप्पा उर्फ यासीन भटकल को आज दोपहर यहां कड़ी सुरक्षा के बीच प्रथम अतिरिक्त मेट्रोपालिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया था। इसी अदालत ने इससे पहले उसे 17 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज था।
उसके बाद एनआईए के वकील ने भटकल (जिसे कई मामलों में आरोपी बनाया गया है) से हिरासत में पूछताछ की मांग करते हुए पुलिस हिरासत याचिका दायर की। एनआईए ने उस पर आरोप लगाया कि आतंकवाद अभियान के लिए धन हवाला कारोबार के माध्यम से पहुंचा और इस हवाला गोरखधंधे के सदस्यों की शिनाख्त करने की जरूरत है। हिरासत में पूछताछ के माध्यम से यह ब्यौरा मिल सकता है।
एनआईए ने अपनी पुलिस याचिका में कहा कि हवाला रैकेट और विस्फोटकों के स्रोतों का पता लगाने के लिए उसे हिरासत में लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाने की जरूरत हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 23:15