Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 15:42
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की विशेष लेखा जांच में महालेखा परीक्षक (कैग) ने इस योजना में 5000 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं पकड़ी हैं। पिछले वर्ष एनआरएचएम की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के लिए प्रतिपक्षी दलों की जोर पकड़ती मांग के मद्देनजर अगस्त महीने में प्रदेश के मुख्य सचिव ने कैग से इस योजना की विशेष लेखा जांच का आग्रह किया था और कैग ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि इस योजना के लिए केन्द्र से मिले 8657 करोड़ रुपए में से लगभग 5000 करोड़ रुपए के व्यय के बारे में संतोषजनक ब्यौरा उपलब्ध नहीं है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के एनआरएचएम के तहत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वर्ष 2011 तक मिले कुल 8657 करोड़ रुपए में से लगभग 5000 करोड़ रुपए के व्यय आवंटन एवं उपयोग के बारे में संतोषजनक विवरण उपलब्ध नहीं हैं और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं पकड़ में आयी हैं। अपनी जांच रिपोर्ट में कैग ने जिन महत्वपूर्ण वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा किया है, उसमें 1170 करोड़ रुपए गैर पंजीकृत सोसाइटी के जरिए और खुली निविदा और करार की शर्त का उल्लंघन करके विभिन्न संस्थाओं और संगठनों को आवंटित कर दिए जाने की बात शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 12:15