NRHM: मनी लांड्रिंग में 14 केस दर्ज - Zee News हिंदी

NRHM: मनी लांड्रिंग में 14 केस दर्ज

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और अन्य के खिलाफ एनएचआरएम घोटाले में कथित वित्तीय अनियमितता के लिये 14 अलग अलग मामले दर्ज किए हैं।

 

इस मामले में ही 13 मामले दर्ज करने वाली सीबीआई ने कुशवाहा की गिरफ्तार के बाद तीन आरोप पत्र पहले ही दाखिल कर दिए हैं। निदेशालय की ओर से दर्ज मामले में एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न व्यक्तियों और पूर्व सरकारी अधिकारियों को नामित किया गया है। इसमें कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।

 

एजेंसी ने केंद्र द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए आवंटित 10 हजार करोड़ के वित्तीय रिकार्ड की जांच के बाद यह मामले दर्ज किए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 12:02

comments powered by Disqus