NSUI सदस्यों पर टीम अन्ना ने लगाया आरोप

NSUI सदस्यों पर टीम अन्ना ने लगाया आरोप

नई दिल्ली : जनलोकपाल विधेयक की मांग पर आज जंतर-मंतर पर शुरू हुए बेमियादी अनशन के दौरान कुछ संगठनों के छात्रों के पहुंचने के बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। टीम अन्ना के सदस्य कुमार विश्वास का आरोप है कि अनशन स्थल पर युवक कांग्रेस की छात्र ईकाई एनएसयूआई के सदस्य अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आज टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठे हैं। टीम अन्ना की ओर से कल जारी बयान में कहा गया था कि सरकार की ओर से उनकी मांगें नहीं माने जाने पर देश भर में ‘जेल भरो’ अभियान शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 12:54

comments powered by Disqus