PM के भाषण से पहले हंगामा, विरोध में शर्ट उतारी

PM के भाषण से पहले हंगामा, विरोध में शर्ट उतारी

PM के भाषण से पहले हंगामा, विरोध में शर्ट उतारीज़ी न्यूज ब्यूरो\एजेंसी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण देने के लिए विज्ञान भवन पहुंचे। पीएम जैसे ही भाषण देने के लिए खड़े हुए तो एक शख्स ने कपड़े उतार कर विरोध जताया। सिंह जब ‘एशिया में आर्थिक विकास और कॉपरेरेट माहौल में बदलाव पर सम्मेलन’ को संबोधित करने के लिए उठे तो व्यक्ति ने नारा लगाया, प्रधानमंत्री वापस जाओ। प्रधानमंत्री मंच पर खड़े रहे जब तक सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को विज्ञान भवन के कक्ष से बाहर किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

यह शख्स सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन के जुड़ा है। इस व्यक्ति का नाम संतोष सुमन है, जो बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के शकरपुर में रहता है। संतोष के पास से दिल्ली प्रदेश के आरजेडी का आईकार्ड मिला। हालांकि आरजेडी नेता रामकृपाल यादव ने कहा, इस व्यक्ति से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। दूसरी ओर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिना जांच सदस्यता दिए जाने के कारण दिल्ली प्रदेश आरजेडी ईकाई भंग की।

दिल्ली हाईकोर्ट ने संतोष पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। संतोष ने पीएम के खिलाफ वोट के बदले नोट मामले में अर्जी दी थी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने भाषण के दौरान कहा, आर्थिक सुधारों को लेकर दुनिया के देशों से सीखना चाहिए। आर्थिक सुधारों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें निवेश का माहौल बनाना होगा। जिससे आर्थिक हालात सुधर सके।

भारतीय विधि संस्थान द्वारा आयोजित सम्मेलन में एशिया के विधि विशेषज्ञों समेत भारत के मुख्य न्यायाधीश एस एच कपाड़िया और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल हुए।

एक व्यक्ति द्वारा पीएम के भाषण का विरोध करने पर सीपीएम ने कहा कि गरीबों पर बोझ पड़ेगा तो विरोध होगा ही।

First Published: Saturday, September 22, 2012, 12:23

comments powered by Disqus