PM के मुजफ्फरनगर दौरे पर आजम ने ली चुटकी

PM के मुजफ्फरनगर दौरे पर आजम ने ली चुटकी

PM के मुजफ्फरनगर दौरे पर आजम ने ली चुटकीलखनऊ: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साम्प्रदायिक दंगों के शिकार हुए मुजफ्फरनगर जिले के दौरे को पूरी तरह राजनीतिक करार दिया।

खां ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुजफ्फरनगर गये हैं। अच्छी बात है, चुनाव करीब हैं, उन्हें ऐसा करना भी चाहिये। उन्होंने तन्ज कसते हुए कहा कि बेहतर होता अगर प्रधानमंत्री फैजाबाद भी जाते, मथुरा भी जाते, बरेली भी जाते। गौरतलब है कि फैजाबाद, मथुरा और बरेली में पिछले साल साम्प्रदायिक दंगे हुए थे।

प्रधानमंत्री सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दंगा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिये मुजफ्फरनगर के दौरे पर हैं। खां ने कहा कि मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक हिंसा फासीवादी ताकतों और धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़े उनके सहयोगियों ने कराई थी ।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में जो हुआ, बहुत बुरा हुआ। हम उसकी निंदा करते हैं। जिन्होंने यह सब किया उनके साथ कोई रियायत नहीं होगी। कुछ अखबारों में छपा है कि दंगे के आरोपियों पर तामील किया गया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून वापस लेने की तैयारी है लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं है। मेरी इस बारे में मुख्यमंत्री से बात हुई है जो कार्रवाई होनी है, वह होगी।

मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में नामजद कुछ भाजपा विधायकों की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने सम्बन्धी सवाल पर खां ने कहा कि चूंकि सदन में गिरफ्तारी नहीं हो सकती, लेकिन इतना तय है कि कानून से उपर कोई नहीं होगा। शायद इसी एहसास ने इस दंगे को रोका है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 14:00

comments powered by Disqus