'PM को लिखे पत्र का लीक होना दु:खद' - Zee News हिंदी

'PM को लिखे पत्र का लीक होना दु:खद'

मुंबई: सेना प्रमुख वीके सिंह ने देश में सेना की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे गए अपने पत्र के लीक होने को दु:खद बताते हुए कहा है कि पत्र जारी प्रकिया का हिस्सा था।

 

पूर्वोत्तर भारत पर एक किताब के विमोचन के बाद जनरल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का लीक होना दु:खद था। अन्य के साथ भी संवाद हुआ था लेकिन शुक्र है कि वह लीक नहीं हुआ।’

 

सेना प्रमुख ने पत्र लिखने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह देश की रक्षा तैयारियों को लेकर केंद्र को जानकारी देने की प्रक्रिया का एक हिस्सा था।

 

जनरल सिंह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और रक्षा मंत्रालय को अपनी तैयारियों के बारे में विवरण देना जारी प्रक्रिया का हिस्सा था। यह नहीं कहा जा सकता है कि इसमें देरी हुयी या जल्दबाजी समय-समय पर अपनी रक्षा तैयारियों को लेकर हम मंत्रालय को अवगत कराते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 08:37

comments powered by Disqus