Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 17:17

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को दिल्ली में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करने और रविवार जैसी सामूहिक बलात्कार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपाय करने का निर्देश दिया।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह निर्देश उस वक्त आया जब शिंदे ने उन्हें इस घटना के बाद के हालात के बारे में जानकारी दी।
शिंदे ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह खुद हालात पर नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने शिंदे से कहा कि उन्हें राजधानी में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करनी चाहिए, जिसकी कानून व्यवस्था की प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदारी गृह मंत्री की है।
सिंह ने शिंदे से ऐसे सभी उपाय करने को कहा जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 17:17