Last Updated: Monday, February 4, 2013, 14:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर उठने वाले नाम पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सोमवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पीएम पद को लेकर कोई बयानबाजी न करें।
राजनाथ सिंह ने कहा कि वह पहले भी इस बारे में कह चुके हैं कि इस मामले में किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा में परंपरा रही है कि सीएम और पीएम पद के लिए फैसला पार्टी की संसदीय समिति करती है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि इस बारे में प्रश्न पूछे जाने पर यह कहा जाए कि पीएम पद के लिए आखिरी फैसला संसदीय बोर्ड ही लेगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर अंतिम फैसला तो बीजेपी की केंद्रीय समिति में होगा।
दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कई नेताओं ने की है। इसके मद्देनजर रविवार को राजनाथ सिंह ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सक्षम और लोकप्रिय नेता हैं। लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन पार्टी के संसदीय बोर्ड में ही होगा।
First Published: Monday, February 4, 2013, 14:06