Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 16:54
चेन्नई : एक जुलाई को भारत के पहले समर्पित नौवहन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस 1ए’ को लेकर जाने वाले प्रक्षेपण यान ‘पीएसएलवी सी 22’ के प्रक्षेपण के लिए साढे 64 घंटे की उल्टी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र में आज शुरू हुई।
इसरो के प्रवक्ता देवीप्रसाद कार्णिक ने कहा कि आईआरएनएसएस 1ए को लेकर जाने वाले प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी22 के प्रक्षेपण की साढे़ 64 घंटों की उल्टी गिनती आज सुबह सात बजकर 11 मिनट पर शुरू हुई। सब कुछ सामान्य है और तय कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है। इसरो के प्रवक्ता ने कहा कि नौवहन एवं रेंजिंग पेलोड्स से संबंधित उपग्रह अपनी सीमा से 1500 किलोमीटर तक के क्षेत्र और उपयोगकर्ताओं को स्थिति की सटीक जानकारी देगा।
‘आईआरएनएसएस 1ए’ को प्रक्षेपण यान के ‘एक्सएल’ संस्करण में जोड़ा जा चुका है जो इसरो का पीएसएलवी का 24वां मिशन है। ‘आईआरएनएसएस 1ए’ एक जुलाई को रात 11 बजकर 41 मिनट पर प्रक्षेपित होगा। यह भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) के अंतरिक्ष श्रेणी के सात उपग्रहों में से एक है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 16:54