`RSS के मंथन से मोती नहीं सिर्फ मोदी बाहर आएंगे`-

`RSS के मंथन से मोती नहीं सिर्फ मोदी बाहर आएंगे`

`RSS के मंथन से मोती नहीं सिर्फ मोदी बाहर आएंगे`नई दिल्ली : कांग्रेस ने महाराष्ट्र के अमरावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंथन शिविर पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘इससे कोई मोती नहीं बल्कि सिर्फ मोदी ही बाहर आएंगे ।’

पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘बेचारे । यह तो मानी हुई बात है कि इससे कोई मोती बाहर नहीं आ सकता । इस कवायद से सिर्फ मोदी ही निकलकर आएंगे । इसलिए मैंने कहा, बेचारे ।’ शिविर की शुरूआत मंगलवार को हुई और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह वहां पहुंचे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 08:43

comments powered by Disqus