Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 15:09
ज़ी मीडिया ब्यूरोनागपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी के शुक्रवार को नागपुर संघ मुख्यालय में हाजिरी देने के बाद शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहुंचे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। मालूम हो कि गुरूवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने गुरूवार को भागवत और भैयाजी जोशी से मुलाकात की थी।
संघ मुख्यालय में बीजेपी के आला नेताओं की कदमताल से कयास लगाए जा रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी के बढ़े कद के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक बार फिर संघ के आगे नतमस्तक हो रहा है। आडवाणी जिस तरह शुक्रवार को संघ मुख्यालय से निकलने के बाद मोदी के प्रति नरम पड़ते दिखे उससे साफ हो गया है कि अब मोदी और आडवाणी को साथ मिलकर काम करने का फरमान संघ दे चुका है।
आडवाणी ने संघ के साथ अपने रिश्तों का हवाला देते हुए कहा कि जब वे 14 साल के थे तभी से आरएसएस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी से उनकी दिन भर चर्चा हुई, बाद में वे सरसंघचालक मोहन भागवत से भी मिले।
First Published: Saturday, July 6, 2013, 13:37