RSS से जुड़े लोग आतंकी वारदातों में शामिल : आरके सिंह

RSS से जुड़े लोग आतंकी वारदातों में शामिल : आरके सिंह

RSS से जुड़े लोग आतंकी वारदातों में शामिल : आरके सिंह ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में हुए आतंकी हमलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लोग शामिल थे। सिंह ने कहा कि ऐसे हमलों में जिन व्यक्तियों के नाम उनके पास हैं, उन लोगों के खिलाफ सबूत भी हैं।

आर के सिंह ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस, मक्का मस्जिद और दरगाह शरीफ विस्फोटों में आरएसएस से जुड़े लोग शामिल थे।

ज्ञात हो कि गृह सचिव का यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान से अपने को अलग कर लिया है।

शिंदे ने रविवार को कहा था कि आरएसएस-भाजपा के शिविरों में ‘हिंदू आतंकवाद’ को बढ़ावा दिया जाता है। शिंदे के इस बयान पर भाजपा और आरएसएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

First Published: Tuesday, January 22, 2013, 19:22

comments powered by Disqus