Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 08:26
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इटली के मालवाहक जहाज एमवी एनरिका लेक्सी को तट छोड़ने की अनुमति दे दी।
न्यायालय ने इटली सरकार के इस आश्वासन को स्वीकार कर लिया कि जहाज के चार अन्य मरीन को भारत में किसी भी अदालत द्वारा तलब किए जाने पर उनकी पेशी सुनिश्चित की जाएगी।
इसी जहाज से 15 फरवरी को केरल में अलापुझा तट के नजदीक अरब सागर में मछुआरों की नौका पर गोली चलाई गई थी, जिसमें दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई। जहाज के सुरक्षा कर्मियों ने मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर उन पर गोलीबारी की थी। इस घटना के बाद जहाज को यहां रोक लिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 12:05