Last Updated: Monday, September 30, 2013, 09:42
नई दिल्ली : सीबीआई ने कल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया जो कथित तौर पर उच्च तकनीक वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा कराए जाने वाले संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में चोरी कराता था।
सीबीआई ने बताया कि सीबीआई ने आईटीओ के पास सर्वोदय बाल विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर छापा मारा जहां एसएससी की परीक्षा चल रही थी। छापेमारी के बाद गिरोह का भंडाफोड़ कर दो सरगनों समेत गिरोह के सात सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, जब परीक्षा चल रही थी तक दो सरगनाओं समेत गिरोह के सात सदस्यों और पांच परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत हिरासत में ले लिया गया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने कथित तौर पर परीक्षार्थियों से पैसे लिए और उन्हें ब्लूटूथ इयरफोन और माइक दिए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों में छिपा लिया। सरगना कई विश्लेषकों को काम पर रखते थे जो मिनटों में पर्चा सुलझा देते थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 09:42