UPA पार्ट-2 के जश्न में ना ममता, ना माया - Zee News हिंदी

UPA पार्ट-2 के जश्न में ना ममता, ना माया



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

चेन्नई: दीदी और करुणा के बाद यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आज प्रधानमंत्री के डिनर पार्टी से किनारा कर लिया है। मायावती भी यूपीए के तीन साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में नहीं शामिल होंगीं।

 

यूपीए-2 सरकार की आज तीसरी सालगिरह है यानी सरकार के तीन साल पूरे हो गए। इस मौके पर करूणा और ममता बनर्जी समारोह में शामिल नहीं होंगे।

 

प्रमुख घटक दल द्रमुक के अध्यक्ष एम करूणानिधि आज दिल्ली में यूपीए-दो के तीसरी सालगिरह के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में शामिल नहीं होंगे। करूणानिधि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा संप्रग के घटक दलों के नेताओं और सांसदों के लिए अयोजित किए जा रहे रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे और द्रमुक संसदीय दल के नेता टी आर बालू पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री द्वारा केंद्र में यूपीए-2 शासन के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गठबंधन के सांसदों और नेताओं के लिए आयोजित किए जाने वाले रात्रिभोज में कल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी।

 

रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव मुकुल राय ने बताया कि हालांकि ममता को निजी आमंत्रण भेजा गया है लेकिन राज्य में पहले से तय कार्यक्रम के कारण वह रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाएंगी। ममता के करीबी सहयोगी राय ने कहा कि पार्टी के दूसरे सांसदों के साथ वह रात्रिभोज में शामिल होंगे।

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 20:33

comments powered by Disqus