Last Updated: Friday, May 4, 2012, 10:00
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। पहले 10 टॉपरों में से चार लड़कियां हैं जबकि शीर्ष दो टॉपर भी लड़कियां ही हैं। शेना अग्रवाल ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। रुक्मिणी रियार दूसरे स्थान पर रही हैं।
पूरा परिणाण जानने के लिए यहां
- क्लिक करें।
गौरतलब है कि मेडिकल साइंस और मनोविज्ञान से परीक्षा देने वाली शेना अग्रवाल को 2010 में 305वां रैंक मिला था। इस बार वे पहले स्थान पर आईं।
इस बार कुल 910 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जिसमें 420 सामान्य वर्ग के, 55 ओबीसी, 157 एससी और 78 एसटी उम्मीदवार हैं।
First Published: Saturday, May 5, 2012, 12:25