US में आजम से बदसलूकी, भारत ने उठाया सवाल| Azam Khan

US में आजम से बदसलूकी, भारत ने उठाया सवाल

US में आजम से बदसलूकी, भारत ने उठाया सवालवाशिंगटन : बोस्टन में लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान से पूछताछ किए जाने को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दूतावास ने इस मुद्दे को यहां अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष उठाया है।

भारतीय दूतावास के प्रवक्ता एम श्रीधरन ने एक सवाल के जवाब में बताया, ‘इस मुद्दे को विदेश विभाग के समक्ष उठाया गया है।’ दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या बुधवार को बोस्टन हवाईअड्डा पर हुई घटना से दूतावास वाकिफ है?
खान उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भी हैं। भारत से ब्रिटिश एयरवेज की एक उड़ान से यहां पहुंचने पर बोस्टन हवाईअड्डा पर उन्हें पूछताछ के लिए करीब 10 मिनट तक रोक लिया गया था।

इसके विरोध में खान ने कुछ समय तक ठहरने के बाद वहां से लौटने का फैसला किया।

गौरतलब है कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वहां गए थे जो इलाहाबाद में हाल में संपन्न हुए महाकुंभ मेला पर हावर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने जा रहे थे।

खान से बोस्टनन के लोगान एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। आजम ने कहा कि मुसलमान होने की वजह से उनके साथ बदसलूकी की गई। सपा नेता यह भी कहा कि वह अमेरिका नौकरी मांगने नहीं आए हैं। बल्कि हॉवर्ड के न्यौ ते पर यहां आए हैं।

First Published: Friday, April 26, 2013, 09:34

comments powered by Disqus