VVIP हेलीकाप्टर सौदे में हुई नियमों की अनदेखी: कैग

VVIP हेलीकाप्टर सौदे में हुई नियमों की अनदेखी: कैग

VVIP हेलीकाप्टर सौदे में हुई नियमों की अनदेखी: कैग नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के लिए वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की खरीद की प्रक्रिया स्थापित प्रक्रिया से भटक गई और देरी हुई। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

विवादास्पद 3727 करोड़ रुपये वाले आगस्टा वेस्टलैंड सौदे की मंगलवार को नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) ने कटु आलोचना की। कैग ने पाया कि 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की खरीद में कई मौकों पर नियमों से हटकर फैसले किए गए और परियोजना की मूल मंजूरी से हटकर खरीद की आवश्यकताओं में पांच बार बदलाव किए गए। सीबीआई आज संसद में पेश अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे पर कैग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और अगर उसे उसमें अपराध का कोई पहलू मिलता है तो नए मामले दायर करेगी।

संसद में पेश सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीद में हुई देरी के कारण वायुसेना को पुराने हेलीकाप्टरों के इस्तेमाल करने की बाध्यता के कारण संचालन सुविधाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ठेका तय करने वाली समिति द्वारा अपनाया गया लागत मानदंड पेश लागत की तुलना में अकारण उच्च रहा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों को लाने-ले जाने वाले वायुसेना के संचार स्क्वाड्रन के लिए 12 अगस्टा वेस्टलैंड एडब्ल्यू 101 हेलीकाप्टरों के 3600 करोड़ रुपये के सौदे में कथित दलाली की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है। पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी के खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया है।

यह घोटाला तब प्रकाश में आया जब इटली की सरकार ने हेलीकाप्टर निर्माता कंपनी फिनमेकेनिका के सीईओ गिउसेप्पे ओरसी को फरवरी में सौदे हासिल करने के लिए कथित रूप से रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:34

comments powered by Disqus